कोरिया : जनकपुर जनपद पंचायत में अनियमितता की शिकायत के बाद प्रशासन ने सरकारी राशन दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया. लोगों की शिकायत थी कि उन्हें निर्धारित वजन से कम राशन दिया जा रहा है. शिकायत मिलने को बाद खाद्य विभाग की टीम ग्राम पंचायत देवगढ़ और कंजिया पहुंचकर दुकानों का निरीक्षण किया और शिकायत सही पाए जाने पर शासकीय दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया.
देशभर में लॉकडाउन 4.0 लागू कर दिया गया है, जिसके कारण पूरे देश में काम बंद पड़ा है. ऐसे में सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों को राहत पहुंचाने के लिए 2 महीने का चावल एक साथ देने का निर्देश दिया है. इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों की दुकानों तक राशन पहुंचा दिया गया है. बावजूद इसके अंदरूनी इलाकों में रहने वाले भोले भाले गरीब को छला जा रहा है. सरकार की ओर से तो गरीबों के लिए राशन का वितरण किया जा रहा है, लेकिन सरकारी राशन दुकान के संचालक गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं.