छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के गले में अटका मछली का कांटा

मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के गले में खाना खाते वक्त मछली का कांटा फंस गया था. उन्हें मनेन्द्रगढ़ सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उनके गले से कांटा निकाला.

manendragarh mla
मनेन्द्रगढ़ विधायक

By

Published : Apr 27, 2021, 11:29 AM IST

कोरिया: मनेन्द्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल के लिए सोमवार दोपहर के भोजन में खासतौर पर मछली से बना व्यंजन परोसा गया था, लेकिन इसे खाकर उनकी जान पर बन आई. भोजन करते वक्त मछली का कांटा विधायक जायसवाल के गले में अटक गया. जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

मनेन्द्रगढ़ विधायक

विनय जायसवाल के गले से कांटा निकालने के लिए कई घरेलू उपाय किए गए, लेकिन वो नहींं निकला. थोड़ी देर बाद उनकी स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि वो सांस भी नहीं ले पा रहे थे. आनन-फानन में उन्हें निजी वाहन से मनेन्द्रगढ़ के सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उनके गले से कांटा निकाला. इसके बाद वे खतरे से बाहर हुए.

कोरोना वैक्सीन के दाम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को दिया गुलाब

अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर था तैयार

सूत्रों के मुताबिक, विधायक विनय जायसवाल की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर से हेलीकॉप्टर लाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. हालांकि समय रहते डॉक्टरों की कोशिश से कांटा निकाल लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details