कोरिया: भरतपुर विकासखंड में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण का शुभारंभ किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया गया.
भरतपुर में कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण को लेकर जनकपुर स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से ही हलचल रही. निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया. इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में कोविड-19 टीकाकरण सेंटर बनाया गया है.
पढ़ें-दंतेवाड़ा: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू
1,147 लोगों को लगेगा टीका
टीका लगने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को आधे घंटे तक विभाग की निगरानी में रखा गया. पहला कक्ष वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए और तीसरा कक्ष टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक लाभार्थियों की निगरानी के लिए बनाया गया है. वैक्सीनेशन अभियान के पहले चरण में 1,147 लोगों को टीका लगाया जायेगा.