कोरिया: 16 जनवरी को देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. जिले में टीकाकरण को लेकर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 4 हजार वैक्सीन पहुंची है. वैक्सीन के स्टोर पर पहुंचने पर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने विधिवत पूजा-अर्चना की. वहीं सहयोगीयों ने ढोल नगारों के साथ वैक्सीन का स्वागत किया.
कोरोना वॉरियर्स को प्राथमिकता
इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि, आशा है कि इस वैक्सीन से लोगों को फायदा मिलेगा और पिछले साल घरों में कैद होने जैसी भयावह घटना फिर से देखने नहीं मिलेगी. वहीं सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन की लगभग 4 हजार से ज्यादा डोज आयी है. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी के बीच लोगों का जीवन बचा रहे हैं. इसलिए पहले चरण में मेडिकल स्टाफ जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्थ वर्कर्स आदि को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है.