छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली खेप शनिवार को कोरिया पहुंच गई है. शनिवार को होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है.

first consignment of corona vaccine
कोरिया पहुंची वैक्सीन

By

Published : Jan 15, 2021, 10:44 PM IST

कोरिया:कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिएकोरोना वैक्सीन की पहली खेप शनिवार को कोरिया पहुंच गई है.वैक्सीन की लगभग 4 हजार से ज्यादा डोज शहर पहुंच गई है.

कोरिया पहुंची वैक्सीन

जिले के वैक्सीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत होनी है. इस चरण में 9 हजार मेडिकल स्टाफ को पहले फेज में वैक्सीन लगाई जाएगी. इसको लेकर जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी तैयारियां की गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए मॉकड्रिल भी किया गया.

वैक्सीनेशन से पहले मॉकड्रिल

मॉकड्रिल के तहत टीका लगने के बाद प्रतीकात्मक लाभार्थी को लगभग आधे घंटे तक सेंटर में ही रोका गया. जिससे मरीज को यदि कोई शिकायत हो तो उसे देखा जा सके. इस बीच सेंटर में रेस्क्यू टीम भी तैनात की गई. यानी टीकाकरण के बाद प्रतीकात्मक लाभार्थी को अगर कुछ असहज लगे या साइड इफैक्ट की शिकायत आई तो क्या करना है, इसका भी ट्रायल किया गया. टीकाकरण पूरा होने के बाद वैक्सीन किट को कोल्ड चेन तक सुरक्षित पहुंचाने का भी मॉकड्रिल किया गया.

पढ़ें:रायपुर नगर निगम के 6 हजार कर्मियों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

राजधानी में भी तैयारी पूरी

छत्तीसगढ़ में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है. केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. राजधानी में भी इसकी तैयारी पूरी हो गई है.

फ्रंटलाइन वर्करों को पहले लगेगा टीका

स्वास्थ्यकर्मियों के बाद नगर निगम के फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगना है. जिन्होंने कोरोना काल के दौरान काम किया है और जो अभी भी लगातार काम कर रहे हैं. नगर निगम ने अपने कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली है. रायपुर नगर निगम में कुल 6 हजार कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details