कोरिया:एसईसीएल बैकुंठपुर के कोल माइंस के कंवेयर बेल्ट में रविवार शाम अचानक आग लग गई थी. हादसा वेस्ट चर्चा कॉलरी का बताया जा रहा है. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकाल की गाड़ी ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत कते बाद आग पर काबू पा लिया है. इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि अलाव जलाने के कारण आग लगी थी, हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई कुछ नहीं कह रहा है. इस हादसे में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( SECL) को बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है.
रेलवे कॉलोनी के पास लगे कंवोयर बेल्ट लाइन से काफी मात्रा में धुआं निकलता दिख इसकी जानकारी प्रबंधन को दी गई. प्रबंधन ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है. घटना स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी की उसे बुझाने में 8 टैंकर पानी लग गया. साथ में एक डब्बा फोम भी लगाना पड़ा. आग लगने के कारण चर्चा कॉलरी क्षेत्र को लाखों का नुकसान हुआ है. लगभग 8 घंटे तक कोयला परिवहन ठप रहा.
पढ़ें: SPECIAL: धमाकों से हर रोज खौफ में कटती है जिंदगी, जीना हुआ मुहाल
विभागीय लापरवाही की खुली पोल