कोरिया:जिले के रामानुज हाई स्कूल स्टेडियम में नगर सेनानी की ओर से फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अग्निशमन प्रदर्शन और प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
कोरिया: फायर मॉकड्रिल कर फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों को किया जागरूक - Fire brigade koriya
कोरिया के रामानुज हाई स्कूल स्टेडियम में फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.
फायर मॉकड्रिल
इस आयोजन में आग से बचने के उपाय, अग्निशमन यंत्रों का प्रदर्शन और LPG में लगी आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही पेट्रोलियम तेल की आग को फोम से बुझाने का लाइव प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों को घायल व्यक्तियों के प्रथमोपचार कर बचाव का प्रशिक्षण भी दिया गया.
जिला सेनानी अग्निशमन के पास आधुनिक फोम टेंडर है जिसकी क्षमता 2 हजार 500 लीटर पानी और 500 लीटर फोम की है. जिले के 12 जवान भिलाई इस्पात संयंत्र से प्रशिक्षित है.
Last Updated : Feb 27, 2020, 9:10 AM IST