कोरिया: भरतपुर विकासखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस अमले ने कार्रवाई की. तहसीलदार बजरंग साहू के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल के नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई की.
अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन और करोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान इलाज के लिए निकलने वाले औक जरूरतमंद व्यक्तियों को रियायत दी जा रही है. आकस्मिक जांच अभियान में काफी लोगो पर जुर्माना लगाया गया. इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक सीबी यादव, प्रधान आरक्षक रवींद्र कुमार कुर्रे, आरक्षक अरविंद मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.