कोरिया: जिले के खोंगापानी चौकी अंतर्गत दो पक्षों में सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर मारपीट हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में एक कांग्रेस का पार्षद है. इस कारण दूसरे पक्ष के लोग दवाब में आने की बात सोचकर थाना पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्ष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है.
सरकारी जमीन पर कब्जो को लेकर मारपीट मंगलवार सुबह 11 बजे दोनों पक्षों में सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हुआ. विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से मारपीट की. आरोप है कि कांग्रेस पार्षद ने महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया. जिससे वो चोटिल हो गई. पीड़ित महिला ने थाना पहुंचकर कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ शिकायत की. फिलहाल महिला को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
पढ़ें : SPECIAL: बेफिजूल प्रोजेक्ट बना स्काईवॉक, लोगों की समझ से परे उपयोगिता!
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी पार्षद की पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत लिखवाई कि पति और उसके साथ भी मारपीट की गई है. जिस पर दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घायल महिला को जब इस बात की जानकारी हुई की पार्षद के खिलाफ उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. यह सुनकर पीड़ित महिला के पक्ष के लोग थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. जिस पर झगराखान थाना प्रभारी ने लोगों को समझाते हुए बताया कि कांग्रेसी पार्षद के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. कोरिया में खेती के समय सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर आए दिन विवाद होते रहता है और कई बार या विवाद खूनी संघर्ष में बदल जाता है.