कोरिया: सोनहत के ग्राम कुशमाहा में घर के पास काम कर रहे एक युवक पर गांव के ही 4 लोगों ने हमला कर दिया. एक हमलावर ने धारदार टंगिया से युवक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है.
घर के बाहर खूनी संघर्ष होता देख बीच-बचाओ करने आए युवक के भाई, मां और पिता को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा और उनकी भी पिटाई कर दी, जिसके बाद चारों का प्राथमिक इलाज के लिए सोनहत सामुदायिक केंद्र में किया गया. पीड़ित शिवनारायण को गंभीर चोट लगी है, जिसकी वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.
मां-पिता और भाई को भी पीटा
पीड़ितों ने बताया कि घर के पास शिवनारायण काम कर रहा था, इसी दौरान गांव के चार लोग वहां आ धमके और युवक से मारपीट करने लगे, मारपीट करने वालों में एक महिला भी शामिल थी. बीच-बचाव करने पहुंचे भाई, मां और पिता से भी मार पीट की, जिसकी शिकायत सोनहत थाने में की गई है.