कोरिया:छत्तीसगढ़ में महिलाओं और युवतियों से दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक केस बैकुंठपुर से सामने आया है. जहां एक महिला अधिकारी शारीरिक शोषण का शिकार हुई है. पीड़ित महिला अधिकारी ने थाने में पांच महीने पहले केस दर्ज कराया था, लेकिन अबतक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. न्याय की मांग को लेकर महिला अधिकारी दर-दर भटक रही है.
पीड़िता के अनुसार आरोपी मजहर खान ने उससे पहले शादी की और फिर एक साल दोनों साथ में रहे. इस दौरान आरोपी ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और बीस लाख रुपए भी ले लिए. रुपये लेने के बाद आरोपी ने पीड़ित महिला अधिकारी को तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़िता अधिकारी ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पढ़ें-बलरामपुर में फिर हैवानियत, जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से रेप, 2 दिन में 5वीं वारदात