बैकुंठपुर : कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली महिला सीएचओ एक बार फिर प्रोत्साहन राशि के लिए सीएमएचओ दफ्तर के चक्कर काट रही हैं.जिसके बाद सीएमएचओ ऑफिस के कर्मचारी ने सीएचओ को जमकर फटकार लगा दी.जिससे महिला बेहोश होकर गिर गई.जहां से महिला सीएचओ को उठाकर जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
महिला सीएचओ ने मांगा पैसा मिली फटकार, बेहोश होकर मौके पर गिरी - महिला सीएचओ ने मांगा पैसा मिली फटकार
Female CHO asked for money सीएमएचओ दफ्तर में प्रोत्साहन राशि मांगने गई महिला सीएचओ को जमकर फटकार लगाई गई है.जिसके बाद एक महिला सीएचओ बेहोश होकर गिर गई.जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. Koriya Latest News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 11, 2023, 7:55 PM IST
सीएमएचओ दफ्तर में जाकर सौंपा ज्ञापन :आपको बता दें कि कोरिया जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया है कि जिले में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह दिया जाना है.लेकिन ये राशि अप्रैल 2023 से अब तक किए गए काम के लिए नहीं दी गई है. इससे पहले भी दीपावली के समय प्रोत्साहन राशि की मांग की गई थी.जिसे लेकर मीडिया में काफी खबर चली थी.लेकिन राशि नहीं दी गई.
स्वास्थ्य अधिकारी हुए नाराज :राशि नहीं मिलने से स्वास्थ्य अधिकारी बेहद नाराज थे.जैसे ही आज जिले भर की महिला सीएचओ ने तो सीएमएचओ ऑफिस के बाहर खड़ा होकर गुहार लगाई.तो दफ्तर के एक संविदा कर्मी ने महिला सीएचओ को फटकार लगा दी. कर्मचारी ने सभी को फटकारते हुए कहा कि अब सारे काम नियम से होंगे.अभी तक राशि नहीं आई है.रिकॉर्ड करना चाहो तो कर लो.इस दौरान एक महिला सीएचओ बेहोश होकर वहीं गिर गई.जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.वहीं इस पूरे मामले में सीएमएचओ का कहना है कि जिन सीएचओ ने काम नहीं किया है.वो पैसों की मांग कर रही हैं. जिसने जितना काम किया है,उसे उतना पैसा मिलेगा.