छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MCB latest news: भरतपुर में फिर लौटा तेंदुए का खौफ - गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान

आदमखोर तेंदुआ को पकड़े हुए हप्ते भर बीते नहीं कि भरतपुर विकासखंड के ग्राम बरछा में फिर तेंदुए की धमक ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वन परिक्षेत्र जनकपुर में बरछा गांव से सटे जंगल में शाम करीब तीन बजे राम प्रताप बैगा बकरी चराने गया था. उसने यहां तेंदुआ देखा.

Fear of leopard returned again in Bharatpur
भरतपुर में फिर लौटा तेंदुआ का खौफ

By

Published : Jan 21, 2023, 11:43 PM IST

भरतपुर में फिर लौटा तेंदुए का खौफ

एमसीबी: चरवाहों के मुताबिक घोठहरिया पहाड़ी के करीब जब बकरी चरते हुए पहुंचे तभी घात लगाए बैठे एक तेंदुए ने एक बकरी पर हमला कर दिया. चरवाहों के शोर मचाने पर वहां से 10 मीटर की दूरी पर बकरी के कुछ हिस्सों को खाकर तेंदुआ भाग गया. ऐसे में एक बर फिर लोगों में तेंदुए को लेकर दहशत बन गया है. आपको बता दें कि इससे पहले 18 जनवरी को जनकपुर इलाके से वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने तेंदुआ को पकड़ा था. इस तेंदुए ने करीब चार लोगों पर हमला किया था. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.



बाघ को लेकर भी लोगों में बना हुआ है भय:हाल ही में भरतपुर विकासखंड से सटे मध्यप्रदेश की सीमा में बसे शरदपुर के गांव में बाघ दिखाई दिया है. वहीं अब एक वीडियो गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान का जमकर वायरल हो रहा है. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के पार्क परिक्षेत्र बैकुंठपुर सोनहत के जंगलों में बाघ देखे जाने की खबर फैली हुई है.

जंगल से गुजरने के दौरान राहगीरों को दिखा बाघ:जंगल से गुजरने के दौरान कुछ राहगीरों को बाघ दिखाई दिया है. राहगीरों को जंगल में साक्षात बाघ देखकर जमकर हैरानी होती है. सोचा भी ना था कि बंद पिंजरे के अलावा खुले जंगल में बाघ देखने को मिलेगा. राहगीरों ने अपनी गाड़ी के कांच को बंद करके अपने मोबाइल के कैमरे से वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: leopard in manendragarh: रेस्क्यू टीम को चकमा देकर जंगल भागा तेंदुआ


गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में है पांच बाघ:गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में कुल 5 बाघ हैं और इस जंगल में हजारों वन्य जीव भी है. संचालक गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान द्वारा 5 बाघों के मौजूदगी की पुष्टि की गई है. राज्य सरकार ने इसे टाइगर रिजर्व भी घोषित करने की तैयारी कर रखी है लेकिन अभी तक इसकी घोषणा नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details