एमसीबी: चरवाहों के मुताबिक घोठहरिया पहाड़ी के करीब जब बकरी चरते हुए पहुंचे तभी घात लगाए बैठे एक तेंदुए ने एक बकरी पर हमला कर दिया. चरवाहों के शोर मचाने पर वहां से 10 मीटर की दूरी पर बकरी के कुछ हिस्सों को खाकर तेंदुआ भाग गया. ऐसे में एक बर फिर लोगों में तेंदुए को लेकर दहशत बन गया है. आपको बता दें कि इससे पहले 18 जनवरी को जनकपुर इलाके से वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने तेंदुआ को पकड़ा था. इस तेंदुए ने करीब चार लोगों पर हमला किया था. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
बाघ को लेकर भी लोगों में बना हुआ है भय:हाल ही में भरतपुर विकासखंड से सटे मध्यप्रदेश की सीमा में बसे शरदपुर के गांव में बाघ दिखाई दिया है. वहीं अब एक वीडियो गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान का जमकर वायरल हो रहा है. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के पार्क परिक्षेत्र बैकुंठपुर सोनहत के जंगलों में बाघ देखे जाने की खबर फैली हुई है.
जंगल से गुजरने के दौरान राहगीरों को दिखा बाघ:जंगल से गुजरने के दौरान कुछ राहगीरों को बाघ दिखाई दिया है. राहगीरों को जंगल में साक्षात बाघ देखकर जमकर हैरानी होती है. सोचा भी ना था कि बंद पिंजरे के अलावा खुले जंगल में बाघ देखने को मिलेगा. राहगीरों ने अपनी गाड़ी के कांच को बंद करके अपने मोबाइल के कैमरे से वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर वायरल हो रहा है.