कोरिया: खड़गंवा थाने में मां ने पिता के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि पिता पिछले दो साल से मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक शोषण कर रहा था. पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज कराने दे रहा था, जिसके बाद मां ने महिला और बाल विकास विभाग की मदद ली. विभाग के अफसरों के साथ पुलिस ने नाबालिग और मां से मिलकर जानकारी ली.