छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में मोबाइल टावरों से लाखों की बैटरी चोरी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार - Korea mobile towers battery thieves arrested

कोरिया जिले की चरचा थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से लाखों रुपए की बैटरी बरामद की गई है.

Father and son arrested for stealing batteries
बैटरी चोरी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2021, 3:29 PM IST

कोरिया: जिले की चरचा थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से लाखों रुपए की बैटरी बरामद की गई है.

जिले में लगातार मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी होने की घटना सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे. चरचा थाना प्रभारी प्रद्युम्न तिवारी ने बताया कि जांच में संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर को साइबर सेल से ट्रेस कर उसकी कॉल डिटेल निकाली और उनकी लोकेशन का पता किया. पुलिस ने आरोपी विशाल बसोर और उसके पिता अजय बसोर के घर पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया.

दुर्ग में सूने मकानों में चोरी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल टावर में काम करता था आरोपी

पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी विशाल बसोर ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से मोबाइल टावरों में डीजल डालने का काम कर रहा था. इस दौरान जनरेटर जल जाने के कारण उसे कंपनी ने काम से निकाल दिया था. तब से वह बेरोजगार था. उसे मोबाइल टावरों के बैटरी लगाने, खोलने की जानकारी थी. इस कारण बैटरी चोरी करने की मानसिकता बना कर अपने ड्राइवर पिता अजय बसोर के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा.

रायपुर में कपड़ों की चोरी कर बना गारमेंट्स शॉप का मालिक, हुई गिरफ्तारी

लाखों की बैटरी बरामद

आरोपियों ने थाना खड़गंवा क्षेत्र में एक मोबाइल टावर से 16 बैटरी चुराई थी. जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने चोरी बैटरी और एक कार को बरामद किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details