कोरिया:छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक थम नहीं रहा है. मनेंद्रगढ़ वनमंडल के जनकपुर रेंज में शनिवार रात हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने घर में घुसकर सो रहे पिता और मासूम बेटी को कुचलकर मार डाला. मृतक की पत्नी ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई . हाथियों के हमले से बेलगांव इलाके में ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है. बताया जा रहा है कि जनकपुर रेंज में मध्यप्रदेश से वापस लौटे 10 हाथियों के दल ने उत्पात मचाया. गांव में एक साथ पिता-पुत्री की मौत से गांव में माहौल गमगीन है. लोगों में हाथियों को लेकर दहशत बढ़ गई है. घटना 21 मई देर रात की बताई जा रही है. (Two killed in elephant attack in Janakpur )
यह भी पढ़ें:मानव बन गया जानवर तो हाथी भी नहीं रहे साथी, कैसे रुकेगा संघर्ष?
हाथी के हमले में बाप-बेटी की मौत:बेलगांव में अपने नए बन रहे कच्चे मकान में गुलाब सिंह नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर के अंदर सो रहा था. उसी दौरान एक हाथी वहां पहुंचा. घर में दरवाजा नहीं लगा था. आहट मिलने पर पति-पत्नी की नींद खुली. कुछ दूर से हाथी को देखकर पत्नी तो किसी तरह जान बचाकर भाग गई. लेकिन गुलाब अपनी छह साल की बेटी रुपा को लेकर नहीं भाग सका. दीवार पर चढ़ने की कोशिश उसने जरूर की लेकिन हाथी ने दोनों को खींच लिया. बाद में दल के बाकी हाथी भी वहां पहुंच गए.