कोरिया: सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत ने जलस्तर में सुधार करने के लिए सराहनीय कार्य किया है. पंचायत ने सर्वजनिक निस्तार को ध्यान में रखते हुए गांव से लगे नदी-नालों में स्टॉप डैम की स्थायी व्यवस्था बनाकर 8 महीने तक जल संरक्षण का काम किया है. पंचायत की इस पहल से ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी हसदो इस पंचायत से होकर गुजरती है, जिससे सलगवाकला और कैलाशपुर के रहवासी 12 महीने लाभान्वित हो रहे हैं. नदी में पानी भरा होने के कारण आसपास के किसानों में खुशी है. किसानों को उम्मीद है कि इस साल उनकी फसल अच्छी होगी. सरपंच राजकुमारी और सचिव प्रवीण कुमार पांडे ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर 4 साल पहले से सलगवाकला ग्राम पंचायत की ओर से कम खर्च पर पूरे गांव में निस्तार के लिए पानी की व्यवस्था की जाती है.