छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: जल संरक्षण से मिलेगा लाभ, किसानों के खिले चेहरे - कोरिया में जल सरंक्षण

कोरिया में पंचायत ने सर्वजनिक निस्तार को ध्यान में रखते हुए गांव से लगे नदी-नालों में अस्थायी बोरी और स्टॉप डैम में स्थायी व्यवस्था बनाकर 8 महीने तक जल संरक्षण का काम किया है.

water conservation
बिहान वेयर हाउस

By

Published : Oct 29, 2020, 9:46 AM IST

कोरिया: सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत ने जलस्तर में सुधार करने के लिए सराहनीय कार्य किया है. पंचायत ने सर्वजनिक निस्तार को ध्यान में रखते हुए गांव से लगे नदी-नालों में स्टॉप डैम की स्थायी व्यवस्था बनाकर 8 महीने तक जल संरक्षण का काम किया है. पंचायत की इस पहल से ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी हसदो इस पंचायत से होकर गुजरती है, जिससे सलगवाकला और कैलाशपुर के रहवासी 12 महीने लाभान्वित हो रहे हैं. नदी में पानी भरा होने के कारण आसपास के किसानों में खुशी है. किसानों को उम्मीद है कि इस साल उनकी फसल अच्छी होगी. सरपंच राजकुमारी और सचिव प्रवीण कुमार पांडे ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर 4 साल पहले से सलगवाकला ग्राम पंचायत की ओर से कम खर्च पर पूरे गांव में निस्तार के लिए पानी की व्यवस्था की जाती है.

ढ़ें: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पानी की खेती ने बदल दी लोगों की जिंदगी

सरपंच ने बताया कि वर्तमान में यहां बिहान वेयर हाउस और प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना भी की गई है. प्रोसेसिंग सेंटर की मदद से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. यहां जल संरक्षण के साथ-साथ खेती-बारी को जोड़कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है. बता दें कि राज्य सरकार जल संरक्षण के लिए विभिन्न निर्माण कार्य जैसे डबरी, तालाब, कुआं, नहर मरम्मत, नहर निर्माण, स्टॉप डैम, सामुदायिक तालाब का निर्माण करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details