कोरिया:कोरिया जिला के बैकुंठपुर में बारिश न होने से परेशान किसानों ने मेंढक-मेंढकी की शादी करा दी है. दरअसल, जिले में बारिश न होने से किसान परेशान हैं. सावन महीने को कुछ ही दिन बचे (farmers got frog married For rain in Koriya) हैं. पर खेत अब भी सूखे पड़े हैं. क्षेत्र की नदियां और पोखरों में पानी नहीं हैं. बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों को चिंता सता रही है कि आखिर फसल के लिए पानी कहां से लाएं. ऐसी परिस्थितियों से निपटने को किसान टोटके का सहारा ले रहे हैं.
पुरखों द्वारा की जाने वाली प्रथा:जिला कलेक्ट्रेट से करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम खरवत जमनीपारा में ग्रामीणों ने पानी के लिए पुरखों द्वारा किए गए काम को एक उम्मीद से दोहराया है. बैकुंठपुर ब्लॉक के ग्राम जमनी पारा में किसानों ने बारिश के लिए इंद्रदेव को मनाने के लिए मेंढक-मेंढकी की शादी का आयोजन किया. इस शादी में वर-वधू शादी का भोज, शादी की सारी रस्में पूरी की गई.