कोरिया: मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक के ताराबहरा ग्राम पंचायत में वनवासी परिवारों की संयुक्त भूमि में फल उद्यान के साथ ही सब्जियों की भी खेती की जा रही है. 5 आदिवासी किसान परिवार परंपरागत खेती के काम में जी-जान से जुटे हैं. किसान राम सिंह और तोषकुमार के मुताबिक 1 साल में ही खेती और खेती करने का तरीका भी बदल गया है. यहां की पूरी जमीन करीब 19 एकड़ है. पहले पूरी जमीन बंजर ही पड़ी रहती थी.
खेती से आर्थिक उन्नति की राह आसान
सामूहिक कृषि के सुझाव के साथ ही अधिकारियों ने किसानों को गांव में खाली जमीन पर फलोद्यान तैयार करने के लिए सहयोग देने की जानकारी दी. ताराबहरा के किसानों के समूह ने इस सुझाव को ही अपना रास्ता बनाया. अपनी जमीन में फलोद्यान तैयार करने के लिए मनोहर सिंह ने 3 एकड़, राम सिंह और उनके भाइयों पृथ्वी सिंह और लोलर सिंह ने मिलकर 5 एकड़ भूमि पर फलों की खेती की तैयारी शुरू की. कुल 12 एकड़ भूमि पर सामूहिक फलोद्यान के साथ सब्जी उत्पादन का काम शुरू किया गया.
पढ़ें:नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रोजगार की क्या है भूमिका ? जानिए एक्सपर्ट की राय