कोरिया : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. किसानों और पशुपालकों को अब इस योजना से लाभ मिलने लगा है. इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदी कर रही है, इससे गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरी है और उन्हें पशुओं को पालने में मदद मिलने लगी है.
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गौठानों की गतिविधियों में विस्तार किया जा रहा है. गौठानों में गाय और भैंस पालकों से गोबर खरीदा जा रहा है, जिसके एवज में मिलने वाली राशि लोगों के लिए आर्थिक लाभ का जरिया बनी है. जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत केशगवां की रहने वाली इन्द्रकुंवर ने गोधन न्याय योजना के तहत 1 हजार 86 किलो ग्राम गोबर का विक्रय किया जिसके एवज में उन्हें 2 हजार 172 रुपये मिले. इन्द्रकुंवर ने प्राप्त राशि से वेट मशीन खरीदी. वहीं ग्राम पंचायत सुंदरपुर के पशुपालक किसान महेश्वर ने गौठान में 1 हजार 197 किलो ग्राम गोबर विक्रय कर 2 हजार 394 रुपये प्राप्त किए है. महेश्वर ने इन रुपयों से घर के काम में उपयोग होने वाली सामग्री खरीदी है.इसी तरह लोगों को फायदा मिल रहा है. गोबर बेचकर लोग जीवन यापन कर रहे हैं.
पढ़ें:गोबर खरीदी में कोरिया का प्रदेश में 5वां स्थान, 43 लाख से ज्यादा का भुगतान