कोरबा/करतला: वनमंडल कोरबा के करतला और कुदमुरा वन परिक्षेत्र में हाथियों ने आतंक मचा रखा था. हाथियों ने कई एकड़ में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया था. इसका आंकलन कर विभाग के अधिकारियों ने क्षतिपूर्ति राशि भी तय की है. लेकिन आज तक पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल सकी है. विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. जिसका सीधा खामियाजा पीड़ित किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
कुदमुरा और करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों द्वारा फसलों को पहुंचाए गए नुकसान का आंकलन करने के बाद वन परिक्षेत्राधिकारी ने रिपोर्ट डिवीजन को सौंप दी है. लेकिन रिपोर्ट पेश होने के बाद से लेकर अब तक वन विभाग ने प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं किया है. फसल बर्बाद होने से किसानों की मेहनत बेकार हो गई वहीं क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिलने से इनके सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है.
पढ़ें-सूरजपुर : हाथी के हमले से नाबालिग की मौत, शासन-प्रशासन ने साधी चुप्पी