छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

9 महीने पहेल टूटा था खांडा बांध, अब तक नहीं हटाया गया खेतों से मलबा - बैकुंठपुर

बैकुंठपुर में खांडा बांध (Dam in Baikunthpur) टूटने के 9 महीने बाद भी अब तक उसका मलबा नहीं उठाया गया है. किसानों को इस वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

farmers-are-unable-to-do-farming-due-to-the-breakdown-of-khanda-dam-of-baikunthpur
किसान परेशान

By

Published : Jul 12, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 6:01 PM IST

कोरिया : जिले में किसान पानी की वजह से परेशान हैं. बैकुंठपुर (Baikunthpur) में 48 साल पुराना खांडा जलाशय (Khanda Dam) पिछले साल की बारिश में बह गया था. डेम में ज्यादा पानी जमा होने की वजह से जलाशय पूरी तरह से बह गया. बांध के टूटने की वजह से खांडा (Khanda), खोडरी और कसरा क्षेत्र के किसानों की फसल बर्बाद हो गई. इस बार भी किसान फसल लगाने से वंचित रह गए हैं. जलाशय को टूटे 9 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक किसी ने भी सुधार कार्य की ओर ध्यान नहीं दिया. जबकि अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब तक स्वीकृति नहीं मिली है इस वजह से सुधार का काम रुका हुआ है.

किसान परेशान

22 सितंबर 2020 को खांड़ा जलाशय का बांध टूट जाने से किसानों की लगी फसल बर्बाद हो गई थी. जब बांध फूटने की जानकारी जिले के अधिकारियों को लगी तब जिले के तत्कालीन कलेक्टर और आला अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे थे. सभी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही बांध बनाया जाएगा. मुआवजे की भी घोषणा की गई. मुआवजा मिला भी लेकिन एक एकड़ के नुकसान में 2 हजार रुपये ही किसानों को मिले.

दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज बरस सकते हैं बादल, रायपुर में भी बारिश की संभावना

नहीं हटाया गया मलबा

प्रशासन ने अब तक बांध में बह कर आई मिट्टी और पत्थर भी साफ नहीं किए हैं. किसानों का कहना है कि इस वजह से वे खेती नहीं कर पा रहे हैं. अधिकारियों के कहना कि बजट का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इस वजह से काम अधूरा है.

खेतों में जमा मलबा

खेत में मलबा जमने से किसान परेशान

किसान कन्हैया लाल ने बताया कि बांध टूटने से फसलों को भारी नुकसान हुआ था. खेतों में पत्थर और मिट्टी बहकर आ गए थे, जो अभी तक जमे हुए हैं. डेम के टूटने से उन्हें तीन फसल का नुकसान हुआ है.गर्मी के समय गेहूं और अब धान की फसल नहीं ले पा रहे हैं. सरकार ने मात्र 2 हजार रुपये मुआवजा दिया था, जिससे नुकसान की भरपाई होना संभव नहीं है. बांध से टूटने से घुटरी, खोडरी, कोसन पारा, भैंसमुडा, सरगवा और खांडा के किसानों के खेतों में सिंचाई भी नहीं हो पाएगी.

फसल नहीं ले पा रहे किसान

राजेश सिंह ने बताया कि जिस समय बांध फूटा था उस समय अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि खेतों से मिट्टी और पत्थर हटा दिए जाएंगे. एक साल बीत जाने के बाद भी खेतों से पत्थर और मिट्टी नहीं हटाया गया है. मुआवजे से बीज की भरपाई भी नहीं हो पाई है.

यहां पर्यावरण को बचाने के लिए हो रही पेड़ों की शिफ्टिंग, 74 पेड़ किए जा रहे शिफ्ट


नुकसान झेल रहे किसान

राकेश पांडेय ने बताया कि फसलों का नुकसान अभी तक झेल रहे हैं. खेतों में मलबा पड़ा हुआ है. इस वजह से फसलों से भी वंचित हो गए हैं. अब तक न डेम बनाया गया और न ही मलबा हटाया गया है. किसानों को इस वजह से आर्थिक रुप से नुकसान झेलना पड़ रहा है.

शासन से नहीं मिली स्वीकृति

कार्यपालन अभियंता एसके दुबे का कहना है कि शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. कोरोना की वजह से शासन ने स्वीकृति नहीं दी है. किसानों को जो नुकसान हुआ था कलेक्टर ने उसका आंकलन कर मुआवजे की राशि वितरित की थी. बता दें कि इस मामले में बैकुंठपुर की विधायक अंबिका सिंहदेव भी लगातार प्रयास कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही डेम की स्वीकृति मिल जाए.

Last Updated : Jul 12, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details