कोरिया:जनकपुर भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मारी सरई के धान खरीदी केंद्र में समर्थन मूल्य पर किसानों को 19 फरवरी को खरीदे गए धान की राशि आज तक नहीं मिल पाई है. इसकी सूचना किसानों की ओर से विधायक गुलाब कमरो और एसडीएम को दी है, अब तक इन किसानों को अपने धान बिक्री की राशि नहीं मिल पाई है. अब मानसून आने को है, ऐसे में किसानों को अगली फसल लेने में रुपयों की कमी की वजह से दिक्कत आ रही है.
किसानों का कहना है कि, किसान कर्ज में डूबे हुए हैं. इनके ओर से बेचे गए धान की रकम अभी तक नहीं मिल पाई है. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है, शासन-प्रशासन, जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के कारण ये किसान कर्ज में डूब चुके हैं और इसी कारण ये बीज और खाद भी नहीं खरीद पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि, एक तो हमारा धान भी ले लिया गया, ऊपर से हमें रुपये भी नहीं दिए जा रहे हैं, जिसके कारण हमें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का यह भी कहना है कि अगर जल्द से जल्द इन्हें इनके धान का बकाया रुपया नहीं मिला तो, ये एकजुट होकर कठोर कदम उठाएंगे और इसकी शिकायत ऊपर तक करेंगे.
पढ़ें- SPECIAL: न मजदूर और न हार्वेस्टर के लिए पैसे, कैसे कटे धान, किसान परेशान
लगभग 11 ऐसे किसान हैं जिन्होंने एकजुट होकर विधायक और एसडीएम से शिकायत की है.