छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन के दौरान गर्भ में बच्चे की मौत, डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप - koriya latest news

ऑपरेशन के दौरान बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई है, इसमें बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही और पैसे मांगने का आरोप लगाया है.

family-accused-doctor-for-death-of-newborn-in-koriya
परिवार ने डॉक्टरों पर नवजात की मौत का आरोप लगाया

By

Published : Mar 26, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 11:36 PM IST

कोरिया:मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां ऑपरेशन के दौरान एक बच्चे की गर्भ में मौत हो गई है. इसपर पीड़िता के पति ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टर ने सिजेरियन करने के लिए 12 हजार रुपये की मांग की थी. इसके बाद उन्हें महज 3 हजार रुपये की ही रशीद दी गई है.

ऑपरेशन के दौरान गर्भ में बच्चे की मौत होने के बाद परिजनों ने डॉक्टर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप

पीड़िता के पति ने बताया कि पत्नी को प्रसवपीड़ा उठने पर रात 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में उसे भर्ती कराया. जहां नर्सों ने पीड़िता का चेकअप किया और कहा कि, अभी सब ठीक है, मरीज को कोई दिक्कत नहीं है, कल सुबह डॉक्टर आएंगे तो चेकअप करेंगे, प्रसव पीड़ा ज्यादा उठने के बाद सुबह डॉक्टरों ने चेकअप किया तो ऑपरेशन की बात कही गई. साथ ही ऑपरेशन का चार्ज 12 हजार रुपये जाम करवाने को कहा गया. पीड़िता के पति ने बताया कि ऑपरेशन शुरू होने से पहले उसने डॉक्टर को 5 हजार रुपये दिया था, बाकी का पैसा ऑपरेशन के बाद देने की बात हुई थी, लेकिन ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्चादानी फटने की वजह से बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई. अब परिजनों का कहना है कि बच्चे की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है.

इस संबंध में जब ETV भारत की टीम ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

Last Updated : Mar 26, 2020, 11:36 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details