छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर 10 साल तक दैहिक शोषण

कोरिया में शादी ने नाम पर 10 साल तक यौन शोषण का केस सामने आया है. आरोपी, महिला के साथ 2006 से जबरन शारीरिक संबंध बना रहा था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

exploitation of a woman
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

By

Published : Apr 5, 2021, 10:15 PM IST

कोरिया:शादी का झांसा देकर एक महिला का 10 साल तक दैहिक शोषण करने का केस सामने आया है. पुलिस से शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड की महिला ने 3 अप्रैल 2021 को कोटाडोल थाने में एक शिकायत दर्ज कराई.

जबरन बनाता रहा शारीरिक संबंध

महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मुलुकनार के रहने वाले मूरत सिंह ने 10 साल पहले मेलजोल बढ़ाया. फिर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बना लिया. इसके बाद से वो लगातार एक दशक से भी ज्यादा समय तक शादी के नाम पर उसे अपने हवस का शिकार बनाता रहा. इस दौरान पीड़िता जब भी शादी की बात करती, वो बड़ी चालाकी से बहाना बनाकर टाल-मटोल करता रहता.

महासमुंद: दुष्कर्म का आरोपी पटवारी गिरफ्तार

पुलिस ने दर्ज किया मामला

आरोप है कि आरोपी अपनी मीठी-मीठी बातों में पंसाकर लगातार महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देता रहा. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आरोपी मूरत सिंह 2006 के नवंबर में उसके संपर्क में आया था. उसी समय से विवाह करने का झूठा आश्वासन देते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहा. आरोपी के झूठे वादे से तंग आकर पीड़िता ने 3 अप्रैल 2021 को कोटाडोल थाने में लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित महिला की शिकायत पर कोटाडोल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी मूरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2) ढ के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details