कोरिया: बैकुंठपुर के देवगढ़ वन परिक्षेत्र के वन गांवों में वनों की कटाई लॉकडाउन में सुर्खियों का विषय बना हुआ था. इसी बीच अब देवगढ़ के कटगोड़ी सर्किल में एक अधिकारी ने तालाब खोदने के लिए मशीन को निर्माण स्थल तक ले जाने के लिए हरे भरे पेड़ों की चढ़ा दी. वन विभाग तालाब बनाने में हो रही असुविधा को देखते हुए पेड़ों को काटने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहा है. जबकि नियम के मुताबिक पेड़ों को काटना ही नहीं था.
पेड़ों की दी जा रही बलि
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सोनहत विकासखंड के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ वन परिक्षेत्र में साल और सागौन इसकी शोभा हुआ करते थे. लेकिन वर्तमान में सड़क किनारे को छोड़कर अंदर के क्षेत्रों में लगातार वनों की कटाई की जा रही है. अब वन विभाग के अधिकारियों ने ही तालाब बनाने के लिए पेड़ों पर मशीन चलवा दी.
जेसीबी से कराया जा रहा काम
कटगोड़ी सर्किल के बसवाहि ग्राम के जंगल में तालाब निर्माण का काम वन विभाग जेसीबी और ट्रैक्टर से करा रहा है. महामारी को देखते हुए सारे काम बंद है. वहीं वन विभाग जल्दबाजी में काम पूरा कराने में लगा हुआ है. क्योंकि मार्च में ही राशि आहरण होने की बात कही जा रही है. कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है.