कोरिया :मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का बाल्टी से पानी भरता हुआ वीडियो ETV भारत के कैमरे में कैद हुआ. ETV भारत का कैमरा देख स्कूल के प्रधान अध्यापक ने घबरा गए और बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि 'स्कूल में पानी खत्म हो गया था, इसलिए बच्चे खुद पानी लेकर आ रहे हैं'.
बता दें कि ग्राम पंचायत का एक ऐसा स्कूल है, जहां बच्चे पढ़ाई के समय पानी भरने का काम करते दिखाई दिए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर के बाहर से बाल्टी से पानी लेकर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार बच्चों से रोज काम कराया जाता है. जहां एक ओर केंद्र सरकार ने बच्चों के लिए पढ़ाई को लेकर नई-नई योजनाएं चला रही हैं. जिससे क्षेत्र के बच्चे अधिक से अधिक संख्या में स्कूल पहुंचे. वहीं इसके उलट ग्राम पंचायत अमरपुर के माध्यमिक शाला स्कूल में बच्चे अपने लिए स्कूल परिसर से बाहर लगे हैंडपंप से पानी लेकर आते हैं.