छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: हैंडपंप से पानी भरते ETV भारत के कैमरे में कैद हुए नौनिहाल

मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बाहर लगे हैंडपंप से पानी लाते दिखे. ETV भारत ने अपने कैमरे में कैद कर इसका कारण पूछने पर प्रधान अध्यापक ने परिसर में लगे हैंडपंप के खराब होने की बात कही.

school children filling a bucket of water
पानी भरते स्कूली बच्चे

By

Published : Mar 6, 2020, 2:14 PM IST

कोरिया :मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का बाल्टी से पानी भरता हुआ वीडियो ETV भारत के कैमरे में कैद हुआ. ETV भारत का कैमरा देख स्कूल के प्रधान अध्यापक ने घबरा गए और बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि 'स्कूल में पानी खत्म हो गया था, इसलिए बच्चे खुद पानी लेकर आ रहे हैं'.

पानी भरते स्कूली बच्चे

बता दें कि ग्राम पंचायत का एक ऐसा स्कूल है, जहां बच्चे पढ़ाई के समय पानी भरने का काम करते दिखाई दिए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर के बाहर से बाल्टी से पानी लेकर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार बच्चों से रोज काम कराया जाता है. जहां एक ओर केंद्र सरकार ने बच्चों के लिए पढ़ाई को लेकर नई-नई योजनाएं चला रही हैं. जिससे क्षेत्र के बच्चे अधिक से अधिक संख्या में स्कूल पहुंचे. वहीं इसके उलट ग्राम पंचायत अमरपुर के माध्यमिक शाला स्कूल में बच्चे अपने लिए स्कूल परिसर से बाहर लगे हैंडपंप से पानी लेकर आते हैं.

प्रधानपाठक ने कही ये बात

स्कूल के प्रधान अध्यापक ने बताया कि 'सफाई कर्मी सुबह आता है और पानी भरकर चला जाता है. पानी खत्म होने पर बच्चे खुद पानी लाते हैं'. सरकार जहां एक ओर शिक्षा में लाखों रुपये खर्च कर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करती है. जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें. लेकिन जिस तरह से स्कूल में बच्चों से पढ़ाई की जगह काम कराया जा रहा है, ऐसे में सरकार के दावे बेमानी लगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details