कोरिया: जिले के कठौतिया गांव में स्कूल ड्रेस में सिर पर पानी से भरा बर्तन रखकर गहरे नाले को पार करती एक बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था. ETV भारत की टीम इस वायरल वीडियो का सच जानने गांव पहुंची.
ETV भारत की पड़ताल में जानें कठौतिया गांव के VIRAL VIDEO की सच्चाई ग्रामीणों से बात की, तो ग्रामीणों ने जो तथ्य टीम को बताए वह शिक्षा विभाग की जांच से बिल्कुल अलग हैं.
हमने ये पाया जांच में
⦁ ग्रामीणों ने बताया कि यह बरसाती नाला है, जो बरसात में पानी लबालब रहता है.
⦁ बच्ची हरिजनपारा की है, जहां 12 से 15 घर है, जिनमें 50 से 60 की संख्या में ग्रामीण रहते हैं. यहां पेयजल की कोई सुविधा नहीं है.
⦁ वहां बरसात में नाला पार पेयजल लाना पड़ता है.
⦁ बरसात के दिनों में कई दिनों तक बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं.
⦁ ग्रामीण कई बार सरपंच, सचिव और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक वहां न तो हैंडपंप लगा है और न ही बरसाती नाले के लिए कोई विकल्प खोजा गया है.
पढे़ं : बीजापुर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली गिरफ्तार
दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी ने वायरल वीडियो की जांच के बाद बताया था कि यह छात्रा नाले को नहीं बल्कि बरसात में पानी से भरे खेत को पार कर रही है.