छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी में खुलेगा इंग्लिश मीडियम स्कूल, छत्तीसगढ़ सरकार ने दी स्वीकृति - कोरिया न्यूज

कोरिया के चिरमिरी में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की कवायद चल रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने जिला प्रशासन के प्रस्ताव के बाद इसकी स्वीकृति दे दी है.

koriya news
कोरिया इंग्लिश मीडियम स्कूल

By

Published : Aug 30, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 4:19 PM IST

कोरिया: आने वाले समय में कोरिया जिले के चिरमिरी में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने जिला प्रशासन के प्रस्ताव के बाद इसकी स्वीकृति दे दी है. चिरमिरी नगर निगम के साथ-साथ कोयलांचल क्षेत्र है, यहां इंग्लिश मीडियम के दो स्कूल पहले से संचालित है.

चिरमिरी में खुलेगा इंग्लिश मीडियम स्कूल

केंद्रीय विद्यालय और डीएवी के इन स्कूलों में प्राथमिकता एसईसीएल में काम करने वालों के बच्चों को मिलता आ रहा है, जिससे बाकि लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था. इसे देखते हुए यहां की सांसद ज्योत्सना महंत और विधायक विनय जायसवाल के प्रस्ताव पर पिछले दिनों कलेक्टर एसएन राठौर ने मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, मेयर कंचन जायसवाल और विभागीय अधिकारियों के साथ गोदरीपारा में बन रहे लाइवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया था. कलेक्टर के निरीक्षण के बाद इस जगह की सहमति दी गई थी और इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था. इस प्रस्ताव के बाद छतीसगढ़ सरकार ने चिरमिरी के लोगों की समस्या को देखते हुए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने की स्वीकृति दे दी है.

पढ़ें :सरगुजा: बारिश ने छीना बसेरा, दर्जनों ग्रामीणों के टूटे घर

विधायक विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इसके लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आने वाले समय मे छतीसगढ़ के सभी जिलों में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की योजना है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details