कोरिया:छत्तीसगढ़ के कोरिया में सामाजिक अंकेक्षण इकाई के मनरेगा में काम करने वाले प्रदेश में 33 हजार कर्मचारियों का 9 माह से वेतन लंबित है. लंबित वेतन के भुगतान, कर्मचारियों का भविष्य निधि सुविधा प्रदान करने और वेतनवृद्धि के संबंध में कोरिया के कर्मचारियों ने भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो को ज्ञापन सौंपा है.
विधायक गुलाब कमरो से लगाई गुहार:छत्तीसगढ़ समाजिक अंकेक्षण इकाई के मनरेगा में ऑडिट का काम करने वाले कर्मचारियों को 9 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. वहीं, कर्मचारियों ने इसे लेकर भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के मुताबिक छत्तीसगढ़ समाजिक अंकेक्षण इकाई को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोई भी आवंटन राशि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्राप्त नहीं हुआ है. इकाई के द्वारा उक्त वर्ष में 8048 ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया गया है, जिसके लिये लगभग 33 हजार ग्रामीण स्रोत व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया.