कोरिया:जिले में हाथियों का उत्पात एक बार फिर से शुरू हो गया है. हाथियों के दो दल कोरिया वन मंडल के गांवों में उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों ने धान की फसल को भी बर्बाद कर दिया है.
Elephants In Korea: कोरिया में दो हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण - Koriya elephant news
Elephants In Korea कोरिया में हाथी के दो दल घूम रहे हैं. जिससे जंगल के आस पास रहने वाले ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों ने धान की फसल भी बर्बाद कर दी हैं. वन विभाग हाथियों पर नजर रख रहा है.
![Elephants In Korea: कोरिया में दो हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण Elephants In Korea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-10-2023/1200-675-19794664-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 18, 2023, 2:28 PM IST
हाथियों के दल ने बर्बाद की धान की फसल: वन परिक्षेत्र बैकुण्ठपुर के कक्ष क्रमांक 622 में हाथियों के दो दल पहुंचे हैं. इन दोनों दलों में कई हाथियों के होने की सूचना है. दो हाथी खड़गवा वन परिक्षेत्र के देवाडांड बीट के सलका जंगल में तालाब के पास घूम रहे हैं. कुछ हाथी कोरिया वन मंडल की सीमा के पास जंगल में मौजूद है. खड़गवा के पास मौजूद हाथियों ने ग्रामीणों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. रातभर जागकर घरों और फसलों की रखवाली कर रहे हैं.
हाथियों पर वन विभाग की नजर: हाथियों के गांव के आस-पास घूमने से वन विभाग हरकत में आया और विभाग की टीम हाथियों के मूवमेंट की निगरानी रख रही है साथ ही ग्रामीणों को हाथियों के पास नहीं जाने की सलाह भी दी जा रही है.वन परिक्षेत्र अधिकारी खड़गवां अर्जुन सिंह ने बताया कि हाथियों से हुए धान की फसल नुकसान का आंकलन कराया जाएगा। उसके बाद ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले 13 हाथियों का दल पहुंच गया था. ग्रामीणों ने अभी चैन की सांस ली ही थी कि फिर से हाथी पहुंच गए.