कोरिया:कोरिया वन मण्डल के खड़गवां वन परिक्षेत्र में तीन दिन से एक हाथी विचरण कर रहा है. इस दौरान क्षेत्र के कई किसानों के फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचाया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वर्तमान में किसान धान फसलों की कटाई कर रहे हैं. ऐसे समय में हाथी के आने की खबर के बाद ग्रामीण किसान दहशत में अपने कार्य कर रहे है.जानकारी के अनुसार अपने दल से बिछड़ कर एक हाथी खड़गवां रेंज के सीमावर्ती क्षेत्र में तीन दिनों से विचरण कर रहा है. जिसकी जानकारी मिलने पर वन अमला हाथी पर लगातार निगरानी बनाये हुए हैं. (Elephant trampled crops in Khadgawan Forest area )
किसानों की फसल को पहुंचाया नुकसान : जानकारी के अनुसार खडगवां वन परिक्षेत्र (Khadgawan Forest area) के देवाडा बीट क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहा है. 6 किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने की भी खबर है. इसके बाद हाथी कटघोरा वन मण्डल के पसान रेंज की सीमा में प्रवेश कर गया. जिसके बाद वन अमले और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. हालांकि खड़गवां वन परिक्षेत्र से हाथी जिले की सीमा से चला गया, इसके बावजूद वन अमला सतर्क है. क्योंकि सीमावर्ती क्षेत्र से कब हाथी खड़गवां वन परिक्षेत्र में पहुंच जाये इस क्षेत्र में आये दिन हाथी का दल पहुंचते रहता है.