कोरिया:कोरिया में हाथियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है. सोमवार देर रात वन मंडल कोरिया के वन परिक्षेत्र कोटाडोल में हाथियों के दल ने कई घरों में तोड़-फोड़ की. इसके साथ ही घर में रखे अनाज को भी हाथियों ने खा लिया. किसी तरह ग्रामीणों ने हाथियों से अपनी जान (Elephants ransacked houses in Koriya) बचाई.
हाथियों के दल ने की तोड़-फोड़: बता दें कि वन परिक्षेत्र कोटाडोल के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेरूआ में सोमवार की रात अचानक हाथियों के दल ने लोगों के घरों में तोड़-फोड़ की. अचानक हाथियों को देखकर ग्रामीणों के पसीने छूटने लगे. लोगों ने सुरक्षित स्थान पर जाकर अपनी जान बचाई. हाथियों ने वहां के कच्चे मकानों को तोड़ दिया.