छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दल से भटके हाथी खड़गवां में मचा रहा उत्पात, दहशत में ग्रामीण - खड़गवां वन परिक्षेत्र

हाथियों के दल से बिछड़कर कोरिया के खड़गवां में हाथी उत्पात मचा रहा है. इसके उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथी कई घरों को नुकसान पहुंचाया है.

खड़गवां में हाथी का उत्पात
खड़गवां में हाथी का उत्पात

By

Published : Oct 21, 2022, 5:17 PM IST

कोरिया: बैकुण्ठपुर के खड़गवां वन परिक्षेत्र में बीते दिनों 42 हाथियों का दल पहुंचा. सरहदी क्षेत्रों में जमकर फसलों को नुकसान पहुंचाया था. कुछ दिनों बाद हाथियों का दल कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में चला गया, लेकिन वापस गये हाथियों के दल से एक हाथी बिछड़कर फिर से वन परिक्षेत्र खड़गवां क्षेत्र में पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. हाथी के उत्पात ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Elephant Human Conflict: कोरबा में हाथियों ने बच्चे की मौत का इस तरह लिया बदला

मिली जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र खड़गवां में फिर से दल से बिछड़कर एक हाथी देवाडांड बीट पहुंच गया. हाथी रात में देवाडांड बीट क्षेत्र में पहुंच कर भ्रमण कर रहा है. दल से भटके हाथी के द्वारा क्षेत्र में एक ग्रामीण के मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है, साथ ही कई किसानों के खड़ी फसलों को रौंदकर और खाकर नुकसान पहुंचाया. जिसका आंकलन वन विभाग द्वारा कराया जा रहा है.

हाथी सकडा क्षेत्र के टेगटेवापारा में प्रवेश किया और जरौंधा होते हुए ग्राम विरनीडांड़ में सुबह 3.30 बजे पहुंचा. सुबह हाथी का लोकेशन देवाडांडबीट के कक्ष क्रमांक 622 क्षेत्र में रही. जिसके जाने की संभावना कटघोरा वन मण्डल के पसान रेंज की ओर जाने की जताई जा रही है. इस क्षेत्र में दोबारा हाथी के आने की खबर के बाद खड़गवां वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों के द्वारा हाथी की सतत निगरानी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details