छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया के वनक्षेत्रों में बसे गांवों में सौर ऊर्जा के जरिए पहुंचाई जा रही बिजली

कोरिया के वनक्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में बसे गांव सौर ऊर्जा से जगमगाने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक सौर ऊर्जा की प्लेट के माध्यम से कोरिया के वनक्षेत्रों के घरों में बिजली की व्यवस्था कराई गई है, जिससे ग्रामीण बहुत खुश हैं.

Electricity is being delivered through solar energy to forest areas of Koriya
कोरिया के वनक्षेत्रों में बसे गांवों में सौर ऊर्जा के जरिए पहुंचाई जा रही बिजली

By

Published : Aug 14, 2020, 5:49 AM IST

कोरिया: जिले के भरतपुर-जनकपुर विकासखंड के नगरी गांव में सौर ऊर्जा की प्लेट के माध्यम से घर-घर में बिजली की व्यवस्था कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी है.

कोरिया के वनक्षेत्रों में बसे गांवों में सौर ऊर्जा के जरिए पहुंचाई जा रही बिजली

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में कोरिया सौभाग्य योजना के तहत ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा द्वारा राज्य के ऐसे इलाके जहां पर विद्युत लाइन पहुंचाने में दिक्कत आ रही है. वहां सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया है. सौर ऊर्जा से इन क्षेत्रों के लोगों के जीवन में तरक्की की नई राह खुल रही है. बता दें कि कोरोना के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान नए और नवीनकरणीय ऊर्जा के बचे कामों को छूट दी गई थी.

गांवों में सौर ऊर्जा के जरिए पहुंचाई जा रही बिजली

ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया सोलर होम लाइट

सुदूर वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के घरों में सोलर होम लाइट संयंत्र लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक गांवों में पेयजल व्यवस्था के लिए स्थापित सोलर ड्यूल पंपों और आपातकालीन बिजली प्रदान करने के उद्देश्य से ग्रामीणों के घरों में सौर संयंत्र के माध्यम से बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. सोलर होम लाइट के माध्यम से विद्युतीकरण का कार्य किया गया है. कोरिया जिले के सुदूर वनांचल दूरस्थ गांवों और नगरी गांव में रहने वाले बैगा जनजातियों को बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सोलर होम लाइट के माध्यम से विद्युतीकरण का कार्य किया गया है.

क्रेड़ा विभाग की ओर से करवाई जा रही बिजली की आपूर्ति

गांव में रहने वाले हर परिवार को 5 LID लाइट, एक पंखा, मोबाइल चार्जिंग और साकेट कनेक्शन प्रदान कर लाभान्वित किया गया है. इससे गांव में रहने वाले बैगा परिवार के बच्चों को सोलर होम लाइट के माध्यम से पढ़ाई करने में सहायता भी मिल रही हैं. बता दें कि गांवों में बिजली का रोजाना उत्पादन हो रहा है, जिससे जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों में स्थित घरों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बैगा आदिवासी परिवारों को सोलर होम लाइट प्रदान कर उनके घरों को रोशन किया जा रहा है.

पढ़ें:बेमेतरा: किसानों से ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर तकनीकी सहायक करता था अवैध वसूली, निलंबित

क्रेडा विभाग ने सोलर पावर प्लांट स्थापना के साथ ही 5 सालों की वारंटी भी दी है, जिसके तहत 5 साल तक मेंटेनेन्स कार्य में होने वाले खर्च को विभाग देगा. गांव में सौर ऊर्जा संयंत्र वर्तमान में कार्यशील अवस्था में हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में सौर ऊर्जा के जरिए दी जा रही बिजली की सुविधा

बीते 2019-20 साल में क्रेडा विभाग वारंटी लगाया है, जहां परंपरागत विद्युत बार-बार बाधित होती रहती है. वहां सौर ऊर्जा बहुत ज्यादा ही उपयोगी साबित हो रही है. इसी तरह भरतपुर जनपद पंचायत के गांवों में सौर ऊर्जा के जरिए काम किया गया है. कोरिया के नगरी गांव में 62 परिवार, नारायणपुर में 9 परिवार, कुदरा में 61 परिवार, दुलारी में 10 परिवार ,खोहरा में 8 परिवार , कटंगी में 3 परिवार , पटापरहा में 6 परिवार और जलवा में 23 परिवार के घरों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details