छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाकों में बिजली के तारों का जाल, हादसे के बाद भी नहीं जाग रहा विद्युत विभाग

हाल ही में मनेंद्रगढ़ में यात्रियों से भरी बस बिजली पोल से लटक रहे तार की चपेट में आ गई लेकिन तार टूटने की वजह से बिजली कनेक्शन कट गया.इस संबंध में स्थानीय लोगों से बात की तो उनका कहना था कि यह बिजली विभाग की लापरवाही है. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.

रिहायशी इलाकों में बिजली के तारों का जाल
रिहायशी इलाकों में बिजली के तारों का जाल

By

Published : Jan 20, 2020, 6:16 PM IST

कोरिया: बैकुंठपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी, लेकिन लापरवाह बिजली विभाग ऐसी घटनाओं से सीख नहीं ले रहा है. हाल ही में जर्जर बिजली का पोल भी टूटकर नीचे गिर गया. साथ ही रहवासी इलाकों में बिजली की तारें लटक रही है. जिस पर विभाग के जिम्मेदारों ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है.

बड़ी दुर्घटना टली
हाल ही में मनेंद्रगढ़ में यात्रियों से भरी बस बिजली पोल से लटक रहे तार की चपेट में आ गई, लेकिन तार टूटने की वजह से बिजली कट गई. जिससे बस में करंट नहीं आया और सारे यात्री सुरक्षित बच गए.

लोगों की माने तो विभाग की अनदेखी आगे चलकर किसी बड़े हादसे को न्योता देती नजर आ रही है. बता दें कि पिछले दिनों बैकुंठपुर में एक महिला बिजली तार की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई. इस संबंध में स्थानीय लोगों से बात की तो उनका कहना था कि 'बिजली विभाग की लापरवाही है. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ'.

जिम्मेदारों ने अपनी जवाबदेही से झाड़ा पल्ला
ETV भारत की टीम ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो ऑफिस में कोई जिम्मेदार नहीं मिले. फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि हम बाहर हैं हम बाद में बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details