कोरिया : कोरोना काल में उपभोक्ताओं को घरेलू बिजली कनेक्शन में सरकार की ओर से राहत मिलने की बात कही गई थी. जबकि जिले में इससे उल्टा काम हुआ है. बिजली कंपनी अब उपभोक्ताओं को हजारों का बिल थमा रही है. लगातार दूसरे महीने भारी भरकम बिजली के बिल ने उपभोक्ताओं की नींद उड़ा दी है.
कोरिया : नए कनेक्शन पर बिजली विभाग थमा रहा हजारों का बिल
कोरिया में लोग इन दिनों बिजली के बिल से परेशान हैं. बिजली विभाग नए कनेक्शन पर भारी-भरकम बिजली का बिल थमा रहा है.
विकासखंड भरतपुर में इन दिनों भारी भरकम बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं. जिस घर का बिजली बिल 200 से 500 रुपए के बीच आता था, वहां अब 9 हजार से 27 हजार रुपए के बीच बिजली का बिल आने लगा है. हर दिन सैकड़ों उपभोक्ता अपनी समस्या को लेकर बिजली ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
नए कनेक्शन पर आ रहे हजारों के बिल
ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में ही विद्युतीकरण का विस्तार हुआ है. गांव में अधिकतर उपभोक्ता नए हैं. नए कनेक्शन पर अचानक भारी- भरकम बिल आने से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीण लगातार विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. क्षेत्र में ज्यादातर लोग गरीबी रेखा के नीचे निवास करते हैं और वे लोग मजदूरी कर जीवयापन करते हैं. ऐसे में इतना ज्यादा बिल चुकाना उनके लिए मुसीबत बन गया है.