कोरिया:चिरमिरी थाना क्षेत्र में भीख मांग कर अपना गुजर बसर करने वाली एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिला है. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
बुजुर्ग महिला हल्दीबाड़ी मोहन कॉलोनी में अकेली रहती थी. 1 साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी. परिवार में और कोई सदस्य नहीं है. आसपास के लोगों ने बताया कि महिला रोज सुबह उठकर भीख मांगने जाती थी और शाम होते ही वापस लौट आती थी. उसके घर में बाहर के किसी भी लोगों का आना-जाना नहीं था.