कोरिया:छत्तीसगढ़ के वनांचल में गर्मी के सीजन में हाथियों और भालूओं का आतंक बढ़ जाता है. शनिवार को मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत पारसगड़ी में भालू के हमले से एक बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया. जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. (Elderly injured in bear attack in Manendragarh )
मनेंद्रगढ़ में भालू के हमले से बुजुर्ग घायल - कोरिया में भालू ने किया हमला
Bear attacked in Koriya: कोरिया के मनेंद्रगढ़ में भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर घायल हो गया.
बलरामपुर के जावाखाड़ गांव में पहुंचा भालू, ग्रामीणों में डर का माहौल
मनेंद्रगढ़ में भालू के हमले से बुजुर्ग घायल: मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत पारसगड़ी में एक बुजुर्ग शनिवार रात को शौच के लिए घर से बाहर गया था. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. भालू ने बुजुर्ग के चेहरे को नोंच लिया. बुजुर्ग की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े. तब तक भालू जंगल की ओर भाग गया. गांव के लोग घायल को इलाज के लिए मनेंद्रगढ़ ले आए. जहां हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया है.