कोरिया: कोरिया में रात बारह बजकर 56 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए (Earthquake tremors felt in Koriya) गए. राष्ट्रीय भूकंप अध्ययन केंद्र ने इस भूगर्भीय हलचल की जानकारी साझा की है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई है. इस भूकंप से किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है.
भूकंप की तीव्रता 4.6: बता दें कि बीते 11 जुलाई को सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर बैकुंठपुर-नागपुर-चिरमिरी इलाके में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे. तब रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई थी. इसी इलाके में बीते रात 12 बजकर 56 मिनट पर फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस बार इसकी तीव्रता 4.6 दर्ज की गई है.