छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वीडियो वायरल कर कटवाया दोस्त का टिकट, अब खुद बना पार्षद प्रत्याशी

मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा ने सूरज चंदेल को टिकट दिया था, लेकिन सूरज का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने टिकट काट कर सूरज के दोस्त को टिकट दे दिया जो कि पहले से पार्टी कार्यकर्ता था.

drink video viral of suraj chandel on social media
सूरज चंदेल का कटा टिकट

By

Published : Dec 8, 2019, 8:57 PM IST

कोरिया : जिले के मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा ने सूरज चंदेल को पार्षद चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया था. सूरज ने अपने साथियों के साथ वार्ड में प्रचार-प्रसार भी करना शुरू कर दिया था. इसी बीच सोशल मीडिया पर उसका शराब पीते हुए एक वीडियो वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी के ही एक कार्यकर्ता ने किया है, जो उसी वार्ड में रहता है.

वायरल हो रहा ये वीडियो पार्टी आलाकमान के पास भी पहुंचा, जिसके बाद शनिवार को पार्टी ने वीडियो वायरल करने वाले भाजपा कार्यकर्ता को वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा का प्रत्याशी बना दिया. पार्टी के इस फैसले से नाराज होकर सूरज निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. टिकट कटने पर सूरज ने अब भाजपा का टिकट पाने वाले सुमित के चरित्र को लेकर सवाल उठाए हैं. सूरज का आरोप है कि सुमित पर प्रेम-प्रसंग के कई मामले हैं. साथ ही थाने में उसकी छवि खराब करने की रिपोर्ट भी लिखवाई है.

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 2 साल पुराना है. इस मामले में सूरज ने सुमित के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. भाजपा प्रत्याशी बदले जाने के बाद अब भाजपा संगठन लिस्ट में त्रुटि होने का हवाला दे रहा है.

पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल का कहना है कि मंडल स्तर से ही सुमित चंदेल का नाम आया था, लेकिन लिस्ट में त्रुटिवश सूरज चंदेल का नाम छप गया था. अब देखना यह है कि वार्ड क्रमांक 3 में कार्यकर्ताओं के आरोप-प्रत्यारोप से बीजेपी को क्या नुकसान होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details