कोरिया: पूरे देश में हिजाब विवाद बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ के कोरिया में स्कूल यूनिफॉर्म का विवाद शुरू हो गया है. कोरिया के भरतपुर में संचालित एक निजी शिक्षण संस्थान में यूनिफॉर्म के मोनो पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों ने इस यूनिफॉर्म के मोनो पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे एक विशेष का करार दे दिया. जनकपुर में पिछले तीस साल से संचालित न्यू लाइफ इंग्लिश हाईस्कूल का इसी शिक्षण सत्र से यूनिफार्म बदला गया है. जिसमें एक मोनो लगा हुआ है. मोनो को एक धर्म विशेष का प्रतीक बताया जा रहा है.
मोनो पर ABVP ने जताई आपत्ति
इस मोनो पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने आपत्ति दर्ज की है. एबीवीपी के नेता अभिमन्यु उपाध्याय का कहना है कि स्कूल में ड्रेस को बदला गया और मोनो को जोड़ा गया है. इस मोनो के जरिए एक खास धर्म का प्रचार किया जा रहा है. जो ठीक नहीं है. हम इसका विरोध करते हैं. अभिमन्यु उपाध्याय का कहना है कि मोनो के जरिए स्कूल प्रबंधन खास धर्म का प्रचार प्रसा में जुटा है. जो गलत है. उन्होंने हवाला दिया कि इससे अभिभावक भी परेशान हैं.
कांग्रेस की भाषा बोलते थे अब भाजपा जैसा बोल रहे सिंधिया, पीएम को खुश करने दे रहे ऐसे बयान : दीपक बैज