कोरिया :मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही और पैसा लेने का मामला थम नहीं रहा है. बीती रात डॉक्टर विशाखा डे पर एक प्रसूता के परिजन से डिलीवरी कराने के लिए 12 हजार रुपए लेने का आरोप है.
डॉक्टर पर घूस लेने का आरोप शुक्रवार रात लगभग साढे 10 बजे मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर विशाखा डे ने एक प्रसूता की डिलीवरी कराने के लिए 12 हजार रुपए की मांग की. परिजनों ने डॉक्टर को तुरन्त 12 हजार की राशि दी. डिलीवरी होने के बाद परिजन ने 12 हजार रुपए की पर्ची मांगी लेकिन डॉक्टर ने कोई भी पर्ची देने से मना कर दिया.
जब मीडिया ने डॉक्टर से इस बात की जानकारी मांगी तो वह कैमरे देखकर भागने लगी. चौंकाने वाली बात यह थी कि प्रसूता की डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन थिएटर में उनके साथ एक व्यक्ति भी मौजूद था. डॉक्टर और संबंधित व्यक्ति से जानकारी मांगने पर डॉक्टर ने पल्ला झाड़ लिया, वहीं संबंधित व्यक्ति कैमरे को देख अपनी पहचान छुपाने लगा.
पढ़े:रायपुरः तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ आज सभी जिलों में करेगा प्रदर्शन
मामले में मनेन्द्रगढ़ SDM से बात करने पर उनका कहना था कि ऑपरेशन में अनेस्थिसिया के लिए डॉक्टर पैसा लेते हैं. वहीं सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो से फोन पर बात करने पर उनका कहना था कि डॉक्टर की बहुत कंप्लेन आ रही है और अगर उन्होंने 12 हजार रुपये लिए हैं तो उन पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.