छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया के जनपद अध्यक्ष विनय शंकर ने पंडो जनजाति के लोगों की मदद की - कुष्ठरोग

कोरिया के केराबहरा गांव के लोग आंखों की बीमारी से जूझ रहे हैं. इसपर डॉक्टर विनय शंकर ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं. साथ ही मरीजों की देखभाल भी की जा रही है.

district-president-of-korea-vinay-shankar-helped-the-people-of-pando-tribe
विनय शंकर ने पंडो जनजाति के लोगों की मदद की

By

Published : May 25, 2021, 8:43 PM IST

कोरिया: जिले के केराबहरा गांव में कुष्ठ रोग से 4 पंडो जनजाति के लोग पीड़ित हैं. यहां के लोग आंखों में परेशानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यह जानकारी जब जनपद अध्यक्ष डॉक्टर विनय शंकर सिंह को मिली तो वह स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम को लेकर केराबहरा पहुंचे. यहां बताया जा रहा है कि करीब 70 लोगों का इलाज चल रहा है जो आनुवांशिक बीमारी से पीड़ित हैं. जब इस बात की जांच की गई तो पता चला कि अधिकांश लोग ग्लूकोमा की बीमारी से पीड़ित हैं. इनके गहन इलाज की जरूरत डॉ विनय शंकर सिंह ने बताई.

डॉक्टरों की टीम पहुंची केराबहरा

गांव में कुष्ठ रोगियों का सतत इलाज चल रहा है. विनय सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की मौजूदगी में यहां लोगों को दवाइयां दी जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्लूकोमा से पीड़ित लोगों का एक डेटा बनाया जाए. जिसमें यहां के मरीजों से जुड़ी जानकारी को शामिल किया जाए.

सोशल मीडिया के जरिए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह कर रहे असहाय लोगों की मदद

अन्य सुविधाओं का जनपद अध्यक्ष ने लिया जायजा

स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के बाद विनय शंकर सिंह ने इलाके की अन्य समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने यहां पेयजल सुविधा और राशन वितरण के बारे में लोगों से बात की. उन्हें इस दौरान राशन और पेंशन की समस्या में किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. स्वास्थ्य टीम के साथ क्षेत्र के जनपद सदस्य मकसूद आलम और सरपंच उपस्थित रहे.

पीड़ितों से की बात

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खरला का भी जायजा लिया. केराबेहरा गांव में डॉक्टर विनय सिंह ने बारी-बारी से पीड़ित परिवार से बात की है. जो आंखों की बीमारी से परेशान हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग ग्लूकोमा की बीमारी से पीड़ित हैं. उन्हें रायपुर भेज कर इलाज कराने की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details