छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का किया निरीक्षण, लोगों ने बताई परेशानी - koriya news

कोरिया की जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने मनेन्द्रगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों ने उन्हें अव्यवस्थाओं की जानकारी दी.

Quarantine Center Inspection
क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

By

Published : May 26, 2020, 2:38 PM IST

Updated : May 26, 2020, 4:07 PM IST

कोरियाःजिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने सोमवार को मनेन्द्रगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. लोगों ने रेणुका सिंह को क्वॉरेंटाइन सेंटर में फैली अव्यवस्था की जानकारी दी. बता दें कि मनेन्द्रगढ में सांस्कृतिक भवन, निःशक्त भवन और मंगल भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. रेड जोन से आए लोगों को सांस्कृतिक भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

क्वॉरेंटाइन सेंटर के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह और उनके साथ मौजूद भाजपा नेताओं को अपनी समस्या बताई. लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर की अव्यवस्था को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने भड़क उठे और प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया. लोगों ने क्वॉरेंटाइन समय पूरा होने के बाद भी उन्हें रखे जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके कारण वे घर जाकर ईद भी नहीं मना सके.

व्यवस्था सुधारने के निर्देश

अपनी समस्या बताते हुए लोगों ने कहा कि भवन के बाहर पीने के पानी के लिए टैंकर और टॉयलेट की सुविधा नहीं है. इसके अलावा मौहरपारा के मंगल भवन में रह रहे लोगों ने भोजन, चाय समय पर नहीं देने और पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने की शिकायत की है. जिसके बाद रेणुका सिंह ने एसडीएम आरपी चौहान से बात की और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं.

जानवरों जैसे बर्ताव का आरोप

जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने बताया कि शहर के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में व्यवस्थाएं सही नहीं हैं. हैंड सैनिटाइजर, फिनाइल और साबुन की व्यवस्था नहीं की गई है और न ही मेडिकल स्टाफ चेकअप के लिए आते हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में लोगों को पर्याप्त मात्रा में और समय पर भोजन नहीं दिया जा रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details