मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : खड़गवां पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नाबालिग है. आरोपियों ने मोटर साइकिल की किस्त पटाने जा रहे युवक के साथ लूट की थी. जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने खड़गवां थाने में दर्ज कराई थी. उस लूट की खास बात ये है कि आरोपियों में पीड़ित का रिश्तेदार भी शामिल है.उसी ने लूट की सारी योजना बनाई थी.फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीन आरोपियों को जेल भेजा है. जबकि चौथे नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
कब हुई थी लूट : 12 जून को पीड़ित विनोद सूर्यवंशी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि विनोद सूर्यवंशी के पिता अपनी मोटरसाइकिल की किस्त पटाने के लिए खड़गवां जा रहे थे.तभी रास्ते में तीन बाइक सवार युवकों ने उसके पिता का रास्ता रोका और डंडे से मारपीट की.इस दौरान पिता के पास रखे 42 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की शिकायत के बाद एसपी ने तत्काल लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.