छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

FIR दर्ज कराने 5 महीने से भटक रहा दिव्यांग शिक्षक, पुलिस नहीं दे रही ध्यान - koriya latest news

साइबर क्राइम का शिकार हुआ दिव्यांग शिक्षक अपनी शिकायत को लेकर 5 महीने से थाने के चक्कर कट रहा है. इसके बावजूद भी पुलिस की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है.

Disabled teacher wandering for 5 months to register an FIR
FIR दर्ज कराने 5 महीने से भटक रहा दिव्यांग शिक्षक, पुलिस नहीं दे रहे ध्यान

By

Published : Feb 29, 2020, 3:20 PM IST

कोरिया: साइबर क्राइम का शिकार हुआ दिव्यांग शिक्षक पिछले पांच महीने से थाने के चक्कर कटाने को मजबूर है. लेकिन अभी तक पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंगी. दिव्यांग खाते से 40 हजार रुपए कट जाने की शिकायत को लेकर भटक रहा है. इसके बावजूद पुलिस की ओर से अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए है.

FIR दर्ज कराने 5 महीने से भटक रहा दिव्यांग शिक्षक

कोरिया के बिहारपुर ग्राम पंचायत का मामला

मामला कोरिया जिले के बिहारपुर ग्राम पंचायत का है. जहां वर्ग 3 में पदस्थ दिव्यांग शिक्षक सीताराम ने बताया कि 21 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर 983 रुपये बैलेंस कटने का मैसेज आया, जिसके बाद अकाउंट में बैलेंस कम होने के शक में वे तुरंत बैंक पहुंचे और इसकी जानकारी ली. जहां उसे पता चला कि रीवा के एटीएम से चालिस हजार रुपये निकाल लिए गए है, जिसकी शिकायत उसने तुरंत उसने थाने में की. वहीं 5 महीने बीत जाने के बाद भी दिव्यांग शिक्षक को न्याय नहीं मिला, जिसके कारण शिक्षक अभी भी थाने के चक्कर कट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details