छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में गंदा अंकल चढ़ गया पुलिस के हत्थे - झगराखांड पुलिस ने की कार्रवाई

कोरिया में नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त( Dirty uncle got caught by the police in Koriya ) में है. आरोपी को पुलिस ने दो घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है.

Dirty uncle got caught by the police in Korea
कोरिया में गंदा अंकल चढ़ गया पुलिस के हत्थे

By

Published : May 18, 2022, 7:54 PM IST

कोरिया :जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत 9 वर्षीय नाबालिग बालिका को बेइज्जत करने की नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के दो घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की खास बात ये है कि आरोपी ने जिसके साथ ये हरकत की है वो रिश्ते में उसकी बहन लगेगी. यानी अपने ही चाचा की बेटी के साथ आरोपी की नीयत गंदी हो गई ( Dirty uncle got caught by the police in Koriya)थी.

कब की है घटना : 17 मई 2022 को शाम 7 बजे झगराखाण्ड निवासी 9 वर्षीय पीड़िता बालिका के पिता अपनी पत्नी और अपने परिजनों के साथ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनका भतीजा आरोपी शांतनु उर्फ छोटू डोमार 15 मई 2022 को रात करीब 8:30 बजे इनकी नाबालिग बालिका को बुलाकर अपने साथ ले गया और मीठा खाने के लिये 20 रुपये का लालच देकर उसे पानी टंकी झगराखाण्ड के पास एकांत में ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.


किसने दी घटना की जानकारी :नाबालिग बालिका ने घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी . जिसके बाद घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल मामले की जानकारी थाना प्रभारी प्रद्युम्न तिवारी ने पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को दी. मामले में तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये (Jhagrakhand police action) गये.

कैसे पकड़ा गया आरोपी :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और एसडीओपी मनेद्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में विवेचना प्रारंभ कर आरोपी की तलाश के लिये 2 टीमें बनाई गई. तलाश करने पर आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें :कोरिया में महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

आदतन अपराधी है आरोपी : थाना प्रभारी ने बताया कि ''आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि का है. अभी दो माह पूर्व ही मार्च के महीने में आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था .जो अभी हाल ही में जेल से छुटकर बाहर आया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details