छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पशु विभाग के डायरेक्टर ने बैकुंठपुर हेचरी का किया निरीक्षण - कोरिया न्यूज

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में एनएच 43 के पास शासकीय कुक्कुट हेचरी का पशु विभाग के डायरेक्टर ने निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद हेचरी को सील कर दिया.

Director of Animal Department inspected Baikunthpur hatchery
बैकुंठपुर हेचरी का निरीक्षण

By

Published : Jan 10, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 6:42 PM IST

कोरिया: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में एनएच-43 के पास शासकीय कुक्कुट हेचरी सील कर दी गई है. राज्य के पशु विभाग के डायरेक्टर आर प्रसन्ना ने हेचरी का निरीक्षण किया और व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए. इससे पहले 3 सदस्यों के दल ने हेचरी के आसपास के सभी क्षेत्रों को सील कर दिया था.

बैकुंठपुर हेचरी का निरीक्षण

अब सरकार हर महीने होने वाली जांच के आधार पर तय करेगी कि इसका संचालन शुरू किया जाए या नहीं.

'3 महीने तक होगा सैंपल टेस्ट'

पशु विभाग के डायरेक्टर आर प्रसन्ना का कहना है कि 3 महीने तक सैंपल टेस्ट यदि पॉजिटिव नहीं आता है तो इसे दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.

पशु विभाग के डायरेक्टर और कलेक्टर ने किया निरीक्षण

पशु विभाग के डायरेक्टर आर प्रसन्ना और जिला कलेक्टर ने सरकारी हेचरी का निरीक्षण करते हुए सील किए स्थानों का जायजा लिया. उनके साथ जिला कलेक्टर डोमन सिंह, पशु विभाग के संचालक आरएस बघेल मौजूद रहे.

बीमारी फैलने से मुर्गियों और बटेरों की हुई थी मौत

बता दें कि शासकीय हेचरी में बीते दिनों बीमारी फैलने से हजारों की संख्या में बटेर और मुर्गियां मर गई थी. जिसके बाद पशु पालन विभाग में हड़कंप मच गया और केन्द्र से लेकर राज्य स्तर से टीम पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे.

Last Updated : Jan 10, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details