बैकुंठपुर : जिले के ग्राम पंचायत देवरी में एक अलग तरह की जनजागरण की मिसाल पेश की गयी. ग्रामीणों एवं युवा उद्यमियों के सहयोग से खस्ताहाल सड़क की मरम्मत करके आवाजाही के योग्य बनाया गया. आपको बता दें कि ग्राम देवरी की सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी थी , जिसके कारण आवाजाही में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही थी.जिसके कारण ग्रामीण चोटिल हो रहे थे. अफसरों को सड़क की खस्ताहाल स्थिति की जानकारी देने के बाद भी सिर्फ आश्वासन मिला.लिहाजा ग्रामीणों ने जनसहयोग करके खुद ही खस्ताहाल सड़क की मरम्मत कर दी.devri Villagers repair their own road
koria latest news बैकुंठपुर में ग्रामीणों ने दिखाया प्रशासन को आईना
koria latest news बैकुंठपुर के देवरी ग्राम पंचायत के लोग खराब सड़क को लेकर परेशान थे.कई बार शिकायत के बाद भी ना तो सड़क सुधरी और ना ही भ्रष्टाचार की सड़क को लेकर कोई कार्रवाई की गई.लिहाजा ग्रामीणों ने खुद ही जनसहयोग करके सड़क की मरम्मत करके उसे चलने लायक बना दिया.
किसने की पहल : पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे तिवारी जी ने अलग तरह से सकारात्मक आंदोलन की रूप रेखा बनाई. इसके लिए वहां के युवाओं , ग्रामीणों एवं युवा उद्यमियों से आह्वान किया. सभी से साथ मिलकर जनसहयोग करने की अपील की गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर सड़क की मरम्मत कर दी.koria latest news
इस मामले में युवा नेता शारदा गुप्ता ने कहा कि हमारे द्वारा अधिकारियों को सड़क निर्माण एवं मरम्मत ज्ञापन सौंपा गया है. लेकिन भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाई नहीं हो रही, ना ही सुधार कार्य हो पा रहा है. ऐसी स्थिति में जनता को सड़क पर उतरने के अलावा कोई मार्ग नहीं बचता है. हम जनजागरण के लिए पदयात्रा करेंगे.''Baikunthpur of koria